You are currently viewing सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

मानसा: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बहुचर्चित मामले में पंजाब पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। हत्याकांड में नामजद आरोपी जीवन जोत उर्फ जुगनू को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीवन जोत उर्फ जुगनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल है और मानसा पुलिस लंबे समय से उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा उसे हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस हरकत में आ गई।

मानसा पुलिस की एक विशेष टीम आरोपी जुगनू को ट्रांजिट रिमांड पर लेने और पंजाब लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है। उसे जल्द ही मानसा लाकर अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि जीवन जोत उर्फ जुगनू की गिरफ्तारी और उससे होने वाली पूछताछ से मूसेवाला हत्याकांड की साजिश और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में कई अहम खुलासे हो सकते हैं, जिससे जांच को नई दिशा मिलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

punjab-police-got-a-big-success-in-sidhu-moosewala-murder-case