You are currently viewing पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, बैंक से 15.92 लाख रुपए लूटने वाले तीनों डकैत गिरफ्तार

पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, बैंक से 15.92 लाख रुपए लूटने वाले तीनों डकैत गिरफ्तार

खन्ना: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खन्ना के खन्ना के बगली कलां गांव में स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में तीन दिन पहले 15.92 लाख की डकैती करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पकड़े गए तीनों आरोपी अमृतसर के अजनाला के रहने वाले हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह, जगदीश सिंह गुलाबा और गुरमीन सिंह नोना के रूप में हुई है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार, बाइक और डकैती की रकम बरामद कर ली गई। तीनों का रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी।

बता दें, खन्ना के नजदीकी गांव बगली बागली कलां में पंजाब एंड सिंध बैंक में दिनदहाड़े मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बैंक में 15.92 लाख रुपए लूट लिए थे। आरोपी लूट के बाद फरार हो गए थे। तीनों लुटेरों के पास एक-एक पिस्टल थी। लुटेरों ने बैंक के अंदर और बाहर फायर भी किए गए थे।

Punjab police got a big success, all the three dacoits who looted Rs 15.92 lakh from the bank were arrested