मलोट: श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है। इन बदमाशों पर लॉरेंस गैंग के नाम पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने रंगदारी की रकम लेने पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना मुक्तसर-फिरोजपुर रोड पर गांव लुबानियावाली के पास रात करीब 11 बजे, बारिश के दौरान हुई। जानकारी के अनुसार, गांव रूपाणा स्थित एक मिल के ठेकेदार को फोन पर धमकी देकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।
ठेकेदार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद, पुलिस ने एक योजना बनाई और रंगदारी की राशि 15 लाख रुपये तय की गई। जब आरोपी मोटरसाइकिल पर पैसे लेने पहुंचे, तो उन्हें पुलिस की मौजूदगी का पता चल गया। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में सुखमंदर सिंह नामक एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो साथियों, लखवीर सिंह और सरवन सिंह को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
घायल आरोपी सुखमंदर सिंह को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी तुषार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे।
View this post on Instagram
Punjab police encounter with criminals demanding extortion in the name of Lawrence Gang