सुबह सुबह पंजाब Police और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनो तरफ से फायरिंग, गोली लगने के बाद एक बदमाश काबू
बठिंडा में आज सोमवार सुबह सुबह पंजाब पुलिस की तरफ से एनकाउंटर कर एक लुटेरे को काबू किया गया है । दरअसल बठिंडा के एक ग्रोथ सेंटर में रविवार को लुटेरों ने एक ट्रक ड्राइवर से 25 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी ।
जिन्हें आज सोमवार सुबह सीआईए की टीम ने पकड़ लिया है। इस दौरान लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की जिसके बाद टीम ने लुटेरे पर फायरिंग कर घायल कर दिया और उसे पकड़ लिया।
लुटेरा गंभीर हालत में जख्मी हो गया जिस को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही आप को बता दे कि रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया में लगी कारगिल फैक्ट्री में काम करने वाले ट्रक ड्राइवर लक्ष्मण सिंह से कुछ लुटेरे ट्रक ड्राइवर पर हमला कर उसे 25 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए थे। इसके बाद मामले की जानकारी थाना सदर बठिंडा पुलिस को दी गई।