You are currently viewing पंजाब पुलिस की धक्केशाही, राशन कार्ड को लेकर सवाल पूछने पर दंपत्ति को हिरासत में लिया- विरोध करने पर भाजपा नेत्री को भी नहीं छोड़ा- जमकर मचा बवाल

पंजाब पुलिस की धक्केशाही, राशन कार्ड को लेकर सवाल पूछने पर दंपत्ति को हिरासत में लिया- विरोध करने पर भाजपा नेत्री को भी नहीं छोड़ा- जमकर मचा बवाल

गुरदासपुर: दीनानगर के कैसल गांव में स्मार्ट कार्ड देने पहुंची कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी से गांव की कुछ महिलाओं ने राशन कार्ड रद्द किए जाने का कारण पूछा तो पुलिस ने एक दंपत्ति को हिरासत में ले लिया। जब उनके समर्थन में एक भाजपा महिला नेत्री ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस ने उन्हें भी जबरदस्ती हिरासत में ले लिया, जिसके बाद बवाल मच गया।

इसके विरोध में, भाजपा कार्यकर्ताओं और अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने दीनानगर पुलिस स्टेशन के सामने धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस मामले को लेकर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई। इस दौरान भाजपा महिला नेत्री गुरमीत कौर बेहोश हो गईं।

यह घटना शुक्रवार सुबह की है और देर शाम तक इन लोगों को दीनानगर पुलिस द्वारा थाने में हिरासत में रहा गया, जिसके बाद अकाली दल और बीजेपी के स्थानीय नेताओं द्वारा अपने कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों के दबाव में बीजेपी महिला नेत्री को एंबुलेंस के जरिए देर रात इलाज के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भेजा गया।

वहीं, कैबिनेट मंत्री अरूणा चौधरी ने कहा कि उन्होंने किसी का कार्ड रद्द नहीं किया बल्कि लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड बिना किसी भेदभाव के बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके समागम में पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया जबकि पुलिस कैमरे के सामने बातचीत करने को तैयार नहीं थी।

Punjab police detained, couple detained for asking questions about ration card – BJP leader did not leave even after protesting – fiercely created ruckus