Punjab MC Election: इन 15 वार्डों में नहीं होंगे चुनाव, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
Punjab MC Election:
पंजाब में शनिवार को निकाय चुनावों के लिए होने जा रहे मतदान से ठीक पहले शुक्रवार को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने पटियाला और मोगा के कुल 15 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया है। पटियाला और मोगा के धर्मकोट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ियों के मामले में पटियाला के वार्ड संख्या 1, 32, 33, 36,41 48 व 50 का चुनाव टाल दिया गया है। वहीं धर्मकोट के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 ,9 , 10, 11 व 13 का चुनाव टाल दिया गया है। कोर्ट ने आदेश दिया हैं कि 4 पुलिसकर्मियों समेत जो लोग वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं आप को बता दे कि हाई कोर्ट में पटियाला चुनाव को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट को बताया गया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने से उम्मीदवारों को रोक दिया गया और उन के कागज छीन कर फरार हो गए और कई कागज फाड़ दिए गए। कोर्ट में इसका वीडियो भी पेश किया गया था, जहां एसएसपी मौजूद दिखे थे। वीरवार को पंजाब के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को हाई कोर्ट ने तलब कर लिया था।
हाई कोर्ट ने पूछा था कि कब तक कार्रवाई होगी। हाई कोर्ट ने कहा कि था अगर ऐसे ही होना है तो चुनाव करवाने की क्या जरूरत है। इस दौरान हाई कोर्ट ने पंजाब के एडवोकेट जनरल को वीडियो दिखाते हुए कहा था कि देखो क्या हो रहा है, बाघा पुराना और धर्मकोट में भी विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकन भरने नहीं दिया गया। एसएसपी और पुलिस की मौजूदगी में ऐसा हो रहा है तो बड़े ही दुर्भाग्य की बात है, क्या सरकार संविधान ओर कानून से भी ऊपर हो गई है।
शुक्रवार को जैसे ही सुनवाई शुरू हुई तो हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि सरकार ने क्या कार्रवाई की है। इसपर हाईकोर्ट को बताया गया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अतिरिक्त वीडियो में दिख रहे अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।
Punjab MC Election: Patiala moga Elections will not be held in these 15 wards, High Court imposed a ban