Punjab: फिरोजपुर में एक भीषण हादसे का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्विफ्ट और ऑल्टो की टक्कर हो गई जिसमें दोनों गाड़ियां चकनाचूर हो गईं और एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑल्टो कार फिरोजपुर की ओर से और स्विफ्ट वजीरपुर की ओर से आ रही थी। हादसा इतना भयानक था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान ऑल्टो कार में सवार सुरिंदर सिंह के रूप में हुई है, जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है। स्विफ्ट कार सवार भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।