अमृतसर: अमृतसर के बटाला रोड पर रहने वाले एक श्रमिक परिवार के लिए बिजली का बिल अब बड़ा संकट बन गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि वे तय नहीं कर पा रहे हैं कि पहले खाने का इंतजाम करें या बिजली का बिल चुकाएं। दरअसल, दो कमरों के मकान का बिजली बिल पिछले साल 2.5 लाख आया था, जो अब 3 लाख को पार कर गया है।
88 फीट मुस्तफाबाद निवासी विक्की के मुताबिक पहले उनका बिजली का बिल सिर्फ 1000 रुपए आता था, लेकिन 2024 में अचानक 2.5 लाख रुपए का बिल आ गया। जब तक वह इसका कारण समझ पाते, अगले बिल में पेनल्टी जोड़कर यह रकम 3.5 लाख रुपए हो गई।
विक्की ने बताया कि उनके घर की वेल्यू सिर्फ 6 लाख रुपए है। परिवार के पास 50 हजार भी नहीं हैं और बिजली विभाग 3 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं।
परिवार का कहना है कि उनके घर में केवल पंखे और ट्यूब लाइट ही चलती हैं, ऐसे में इतना अधिक बिल आना समझ से परे है। घर में सिर्फ 2 पंखे और तीन ट्यूबलाइट लगे हैं। घर में ना ए.सी., ना कूलर और ना ही कोई मोटर लगी है। कई बार बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि बिजली विभाग ने कनेक्शन काटने की चेतावनी दे दी है।
View this post on Instagram
Punjab: Labourer’s two-room house bill is Rs 3.5 lakh