You are currently viewing पंजाब: बाइक सवार को पेट्रोल पंप से तेल डलवाना पड़ गया महंगा, कहीं आपके साथ ना हो जाए ऐसा

पंजाब: बाइक सवार को पेट्रोल पंप से तेल डलवाना पड़ गया महंगा, कहीं आपके साथ ना हो जाए ऐसा

बटाला: बटाला-जालंधर रोड पर अड्डा अचल साहिब के पास स्थित एचपी मरवाहा पेट्रोल पंप चाहल कलां पर उस समय हंगामा मच गया जब ग्राहकों ने शिकायत की कि उन्हें पेट्रोल की जगह पानी बेचा गया। घटना उस समय सामने आई जब कई मोटरसाइकिल सवारों ने पंप से पेट्रोल भरवाया और उनकी गाड़ियाँ कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं।

पीड़ित ग्राहकों ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मोटरसाइकिलों को मैकेनिक के पास ले जाकर जांच करवाई तो पता चला कि पेट्रोल टैंक में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ था। इस घटना से गुस्साए ग्राहकों ने पेट्रोल पंप के मालिक के खिलाफ नारेबाजी की।

हरपाल सिंह, जो चाहल कलां के निवासी हैं और उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्होंने पानी मिला पेट्रोल खरीदा, ने बताया, “जब हमने आज पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया तो थोड़ी दूर पर जाकर मोटरसाइकिल बंद हो गई। हमने पास के मैकेनिक से जांच करवाई तो पता चला कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है।” अन्य पीड़ित ग्राहक, जैसे महताब सिंह और जसवंत सिंह, ने भी इसी तरह की शिकायतें कीं।

गुस्साए ग्राहकों ने आरोप लगाया कि पंप कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया जब उन्होंने इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर यह भी बताया कि इस पेट्रोल पंप पर पहले भी कई बार तेल में पानी मिलाने के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन पंप प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तुरंत पेट्रोल पंप को सील करने की मांग की है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने सफाई देते हुए कहा कि पंप पर मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण बारिश का पानी टैंक में घुस गया। कर्मचारियों ने कहा कि समस्या को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। वहीं, पेट्रोल पंप मालिक ने ग्राहकों को हुए नुकसान की भरपाई करने का वादा किया है।

इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में पेट्रोल पंपों पर तेल की गुणवत्ता को लेकर चिंता बढ़ गई है। संबंधित विभागों से इस मामले की जांच करने और दोषी पाए जाने पर पेट्रोल पंप के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।

Punjab: It became costly for a bike rider to fill petrol