You are currently viewing पंजाब में दिवाली गुरुपर्व क्रिसमस और नए साल पर फोड़े जा सकेंगे केवल “ग्रीन पटाखें”. सरकार ने दी 2 घंटे की Permission, ऑर्डर जारी

पंजाब में दिवाली गुरुपर्व क्रिसमस और नए साल पर फोड़े जा सकेंगे केवल “ग्रीन पटाखें”. सरकार ने दी 2 घंटे की Permission, ऑर्डर जारी

जालंधर( Aman Bagga) पंजाब सरकार ने आगामी त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए दिवाली, गुरुपर्व, क्रिसमस और नए साल के दौरान पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की तरफ से सख़्त कार्रवाई हो सकती हैं। पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर नियम और प्रतिबंध लगाए हैं.

केवल “हरे पटाखों” की बिक्री और उपयोग की अनुमति

राज्यभर में पटाखों की लड़ी (श्रृंखलाबद्ध पटाखे) के निर्माण, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. केवल “हरे पटाखे,” जिनमें बेरियम सॉल्ट्स, एंटीमनी, लिथियम, पारा, आर्सेनिक, सीसा या स्ट्रोंटियम क्रोमेट के मिश्रण का उपयोग नहीं किया गया हो, की बिक्री और उपयोग की अनुमति दी गई है. यह बिक्री केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं तक ही सीमित है, और अधिक ध्वनि उत्पन्न करने वाले पटाखों के स्टोर, प्रदर्शन या बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.

पढ़ें पटाखें चलाने का किस डेट को क्या रहेगा समय

त्योहारों के दौरान पटाखों के उपयोग के लिए समय सीमा तय की गई है. दिवाली (31 अक्टूबर 2024) को रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक पटाखे चलाने की अनुमति है. (PLN न्यूज ) गुरुपूरब (15 नवंबर 2024) को सुबह 4:00 बजे से 5:00 बजे और रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक पटाखे चलाने की इजाजत है.

क्रिसमस की रात (25 दिसंबर 2024) और नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2024 – 1 जनवरी 2025) को रात 11:55 से 12:30 तक पटाखे जलाए जा सकेंगे.

इन प्लेटफार्मों पर पटाखें बेचने पर लगा प्रतिबंध

सरकार ने फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर पंजाब राज्य के भीतर ऑनलाइन ऑर्डर लेने और बिक्री करने पर सख्त पाबंदी लगाई है. PLN NEWS
इसके अलावा, सभी डिप्टी कमिश्नरों को पटाखों के हानिकारक प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं. कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे केवल स्वीकृत “हरे पटाखों” की बिक्री और उपयोग को निर्धारित समय और स्थान पर सुनिश्चित करें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Punjab issues order to burst only “green crackers” & Time on Diwali Guruparva Christmas and New Year