चंडीगढ़: पंजाब में अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राज्य भर में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और झुलसाती धूप ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। स्थिति यह है कि दोपहर के समय तेज गर्मी के कारण सड़कें सूनी पड़ने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) स्थित मौसम विभाग की विशेषज्ञ डॉ. पवनीत कौर किंगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लुधियाना जिले में दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हालांकि, देर शाम चलने वाली ठंडी हवाएं मौसम को कुछ सुहावना बना रही हैं, लेकिन दिन की तपिश बरकरार है।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ा
बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग का कहना है कि गर्म हवाएं न सिर्फ प्यास बढ़ाती हैं, बल्कि शरीर, विशेषकर आंखों और त्वचा को भी झुलसा सकती हैं।
विभाग ने समझाया कि अत्यधिक गर्मी में हमारा शरीर पसीने के जरिए तापमान को नियंत्रित रखता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। एक सीमा के बाद शरीर का यह तंत्र काम करना बंद कर देता है और शरीर का तापमान बाहरी वातावरण जितना गर्म हो जाता है। इसी स्थिति को हीटस्ट्रोक या ‘लू लगना’ (तापघात) कहा जाता है।
स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि लोग अक्सर हीटस्ट्रोक को हल्के में लेते हैं, जबकि यह खतरनाक साबित हो सकता है। विभाग के अनुसार, बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, मोटापे से पीड़ित लोगों, हृदय रोगियों, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्तियों और कुछ विशेष दवाएं (जो शरीर के रसायन या रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करती हैं) लेने वाले लोगों को हीटस्ट्रोक का खतरा सबसे अधिक होता है। इसके अलावा, खुले में काम करने वाले मजदूर, दिहाड़ीदार और सड़कों व रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले बेघर लोग भी इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं।
विभाग ने सभी नागरिकों, विशेषकर हाई-रिस्क समूह वाले लोगों से अपील की है कि वे गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं, पर्याप्त पानी पिएं और धूप में निकलने से बचें।
View this post on Instagram
Punjab is reeling under intense heat in early April