You are currently viewing पंजाब में गर्मी से बुरा हाल, आज तापमान 48 डिग्री के हो सकता है पार, टूटेगा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

पंजाब में गर्मी से बुरा हाल, आज तापमान 48 डिग्री के हो सकता है पार, टूटेगा 46 साल पुराना रिकॉर्ड

चंडीगढ़: पंजाब में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और इससे लोगों की हालत खराब हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के शहरों में आज तापमान 48 डिग्री को पार कर सकता है, जिससे आज 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, कल शाम पंजाब के फरीदकोट में तापमान 47.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो 21 मई 1978 के तापमान से सिर्फ 0.3 डिग्री कम है. इस दिन पंजाब में अधिकतम तापमान अमृतसर में 47.7 डिग्री दर्ज किया गया. नोटपा के तीसरे दिन भी गर्मी का प्रकोप जारी रहा तो आज 46 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा।

सबसे अधिक तापमान बठिंडा में 46.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा पटियाला का तापमान 45.7, अमृतसर का 45.2 और लुधियाना का तापमान 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. अमृतसर में तापमान, जो आज 45.2 डिग्री दर्ज किया गया, 30 मई के बाद 1 से 2 डिग्री तक गिरने की संभावना है. यही बदलाव पठानकोट में भी देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 4 दिनों में रात का पारा बढ़ सकता है। दिन के तापमान में और बढ़ोतरी संभव है। हालांकि पंजाब के ज्यादातर इलाकों में गर्मी बढ़ रही है, लेकिन संभावना है कि अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो जाएगा। इसका असर माझा क्षेत्र में देखने को मिलेगा।

punjab-is-in-a-bad-condition-due-to-heat-today-the-temperature-can-cross-48-degrees-46-year-old-record-will-be-broken