जालंधर: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने बस्ती बावा खेल मे श्री बिल्ला राम जी की याद मे करवाए जा रहे कुश्ती मुकाबले मे शिरकत की।
मोहिंदर भगत ने कहा कि खेलों से नौजवानों को सही दिशा मिलती है जिससे नौजवान अपने जीवन और सपनों को साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि मान सरकार खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। पंजाब सरकार राज्य में खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रही है।
नशा रूपी राक्षस का अंत नौजवानों को सही दिशा दे कर ही किया जा सकता है।उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेलों से मन प्रसन्न रहता है शरीर स्वस्थ रहता है और सकारात्मक ऊर्जा से दिमाग का विकास होता है। भगत ने कहा कि हमें ऐसे खेलों का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि युवाओ मे जोश बढ़ता रहे। इस अवसर पर विनीत धीर, अरुण भगत, अमित संधा, राजेश भगत, बलविंदर सिंह यूएसए और सभी साथी उपस्थित थे।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Punjab government working on new schemes to encourage sports Mohinder Bhagat