You are currently viewing राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के इंच्छुक खिलाड़ियों कें लिए पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के इंच्छुक खिलाड़ियों कें लिए पंजाब सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चंडीगढ़ः पंजाब के खेल मामलों के मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को तैयारी के लिए राज्य के सभी स्टेडियम खोलने के निर्देश दिये हैं।

राज्य के सभी जिला खेल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुये श्री सोढी ने आज यहां बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि जो पुरुष और महिला खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में भाग लेना चाहते हैं,उन्हें तैयारी के के लिये स्टेडियमों में अभ्यास करने की छूट दी जाए।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और कोचों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोविड-19 की रोकथाम सम्बन्धी दिशा -निर्देशों की पालना यकीनी बनानी पड़ेगी। इस बारे में सभी ज़िला खेल अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की तैयारी को लेकर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही।

Punjab government took a big decision for the players who want to participate in national and international tournaments