You are currently viewing पंजाब सरकार ने 12 IPS का किया प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

पंजाब सरकार ने 12 IPS का किया प्रमोशन, यहां देखें पूरी लिस्ट

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने एक साथ 12 IPS अफसरों को प्रमोशन दिया है। एक IPS अधिकारी को ADGP रैंक, 10 अधिकारियों को DIG और एक अधिकारी को आईजी पद पर प्रमोट किया है। जबकि 6 अधिकारियों को सेक्शन ग्रेड दिया गया है।

राकेश अग्रवाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के रूप में पदोन्नत किया गया है। जबकि धनप्रीत कौर को (IG) बनाया गया है। DIG पद पर पदोन्नत किए गए 10 अधिकारियों में एक IPS 2008 और 9 अधिकारी 2010 बैच के हैं।

सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट।