लुधियाना: पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा अब आभा आईडी के बाद अपार आईडी बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों का अकादमिक रिकॉर्ड संभालने के लिए अपार सिस्टम बनाया गया है, जिसके तहत हर एक विद्यार्थी की यूनिक 12 अंकों की अपार आईडी बनाई जाएगी। यह आईडी सीधे तौर पर डिजिटल लॉकर से लिंक होगी।
भारत भर के स्कूल शिक्षा विभागों द्वारा विद्यार्थियों की आईडी जनरेट की जा रही अपार आईडी का मूल्यांकन भारत सरकार द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है और इस कार्य में स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की कार्यप्रणाली काफी सुस्त पाई गई है। इस संबंध में विभाग द्वारा गंभीर नोटिस लिया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यार्थियों के माता-पिता से कंसेंट फॉर्म भरवाकर यू डायज प्लस पोर्टल पर विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेट करवा लें। अपार आईडी जनरेट करने के लिए दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है। इस कार्य को चार्ज करने के लिए संबंधित नोडल अफसर मॉनिटरिंग करेंगे। इस संबंध में 3 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भारत सरकार द्वारा वीसी की जाएगी और संबंधित नोडल अफसरों का इस वीसी को अटेंड करना बहुत जरूरी है।
View this post on Instagram
Punjab government issued a new order to all schools regarding students