जालंधर: पंजाब सरकार ने आम नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए विभिन्न सरकारी सेवाओं से जुड़े दस्तावेजों की सत्यापन (अटैस्टेशन) प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब लोगों को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, एससी-बीसी प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों को प्रमाणित करवाने के लिए पार्षदों, नंबरदारों, सरपंचों या पटवारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस नई डिजिटल सेवा को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, जालंधर में तहसील जालंधर-1 के नंबरदारों और गांवों के सरपंचों के लिए दो दिवसीय विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया।
कैसे काम करेगी ऑनलाइन अटैस्टेशन प्रक्रिया?
ट्रेनिंग के दौरान जिला तकनीकी कोऑर्डिनेटर कनिका, जिला आईटी मैनेजर मनजिंदर कौर और सहायक जिला आईटी प्रबंधक हरप्रीत सिंह ने बताया, जिले के सभी 35 सेवा केंद्रों में जब कोई नागरिक किसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करेगा, तो उसकी एप्लीकेशन संबंधित इलाके के पटवारी की विभागीय आईडी पर भेजी जाएगी। पटवारी आवेदन को आवेदक के क्षेत्र के संबंधित पार्षद, नंबरदार या सरपंच की आईडी पर फॉरवर्ड करेगा। पार्षद, नंबरदार या सरपंच अपनी आईडी खोलकर आवेदक की पहचान करेंगे और सही पाए जाने पर आवेदन को ऑनलाइन ही अटैस्ट (प्रमाणित) कर देंगे। यदि आवेदक उनके क्षेत्र का नहीं है या पहचान सत्यापित नहीं होती है, तो वे आवेदन को बिना अटैस्ट किए वापस पटवारी की आईडी पर भेज सकेंगे।
मोबाइल से होगी वेरिफिकेशन, समय बचेगा
अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी पार्षदों, नंबरदारों और सरपंचों की विभागीय आईडी पहले ही बना दी गई हैं। पहले यह सारी प्रक्रिया मैनुअल होती थी, जिसमें काफी समय लगता था और लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब संबंधित जनप्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन से ही कुछ ही सेकंड में यह वेरिफिकेशन कर सकेंगे। इससे पूरी प्रक्रिया न केवल तेज और आसान होगी, बल्कि पारदर्शी भी बनेगी और लोगों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
View this post on Instagram
Punjab government has given a big relief to the common people