You are currently viewing पंजाब सरकार ने पंचायत समितियों को भंग किया, DDPO पंचायतों के कार्यों की देखरेख करेंगे

पंजाब सरकार ने पंचायत समितियों को भंग किया, DDPO पंचायतों के कार्यों की देखरेख करेंगे

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने राज्य की पंचायत समितियों को भंग कर दिया है। इस संबंध में पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। राज्य की 74 पंचायत समितियों का कार्यकाल 10 सितंबर को समाप्त हो गया है।

पंजाब सरकार ने राज्य की 72 पंचायत समितियों को भंग कर दिया है। अब चेयरमैन की जगह DDPO को व्यवस्थापक नियुक्त किया गया है। अब यह संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव जल्दी हो सकते हैं। जिन पंचायत समितियों को भंग किया गया है, उनका कार्यकाल अगस्त महीने से 10 सितंबर तक था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार जल्द ही ग्राम पंचायत चुनाव के साथ ही पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव भी करा सकती है। बता दें कि पंजाब में पहले ही 13 हजार ग्राम पंचायतें भंग हो चुकी हैं।

Punjab government dissolved Panchayat Samitis, DDPO will oversee the work of Panchayats