You are currently viewing पंजाब सरकार ने बुधवार को किया छुट्टी का ऐलान, इन जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

पंजाब सरकार ने बुधवार को किया छुट्टी का ऐलान, इन जिलों में सभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

चंडीगढ़: उपचुनाव के चलते 20 नवंबर (बुधवार) को बरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। आपको बता दें कि 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चबेवाल पर उपचुनाव हो रहे हैं।

पंजाब सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला जिलों में स्थित सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में मतदाता है और पंजाब के किसी अन्य जिले में किसी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में काम करता है, तो वह आवेदन कर सकता है। विशेष अवकाश. यह अवकाश अधिकारी/कर्मचारी के अवकाश खाते से नहीं काटा जायेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab government declared holiday on Wednesday, all schools, colleges and government offices will remain closed in these districts