You are currently viewing पंजाब में आग ने सब कुछ छीन लिया: कपड़े, राशन और पशु—गरीबों का भविष्य उजड़ा, अब मदद की उम्मीद

पंजाब में आग ने सब कुछ छीन लिया: कपड़े, राशन और पशु—गरीबों का भविष्य उजड़ा, अब मदद की उम्मीद

माछीवाड़ा साहिब: सरहिंद नहर के किनारे बसे गांव गढ़ी तरखाना में आधी रात को झुग्गियों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 12 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और कई परिवार बेघर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग रात करीब 12 बजे लगी और देखते ही देखते पूरे इलाके में फैल गई। झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के सारे कपड़े, नकदी, राशन और यहां तक कि उनके पालतू जानवर भी आग की चपेट में आ गए।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग सकती है।
इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि उनके पास अब रहने के लिए जगह नहीं है और न ही खाने-पीने का सामान।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को खाने-पीने का सामान और कंबल उपलब्ध करवाए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab fire took away everything clothes, ration and animals—the future of the poor is ruined