You are currently viewing पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन का ऐलान, इस तारीख को रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे अन्नदाता

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन का ऐलान, इस तारीख को रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे अन्नदाता

शंभू: पंजाब के किसानों ने अपने मुद्दों को लेकर राज्यभर में रेल रोकने का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू मोर्चे पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शन 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह कदम किसानों की मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए उठाया जा रहा है। इसके बाद अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी और आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए फैसला लिया जाएगा।

किसान संगठनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। रेल रोकने के इस ऐलान के कारण लोगों को यात्रा में असुविधा हो सकती है। प्रशासन इस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

रेल रोको आंदोलन के चलते राज्य में यात्री और मालगाड़ियां प्रभावित हो सकती हैं। किसानों के इस कदम को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सावधान रहने और वैकल्पिक इंतजाम करने की सलाह दी है।

किसानों की प्रमुख मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी, कर्ज माफी, बिजली दरों में राहत और कृषि कानूनों से संबंधित मुद्दों का समाधान शामिल है। अभी यह देखना बाकी है कि आंदोलन का सरकार और रेलवे पर क्या असर पड़ता है और इस प्रदर्शन के बाद किसानों की अगली रणनीति क्या होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab farmers announce Rail Roko Andolan, on this date the farmers will sit