You are currently viewing पंजाब में नाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 30 यात्री घायल

पंजाब में नाले में गिरी बस, 5 लोगों की मौत, 30 यात्री घायल

पंजाब के फरीदकोट में बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह कोटकपूरा रोड पर ट्रक की टक्कर के बाद प्राइवेट बस रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 लोग घायल बताए जा रहे है। हादसे की वजह अभी तक साफ नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही DC विनीत कुमार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार अबोहर से श्री अमृतसर साहिब जाने के लिए एक निजी बस रवाना हुई थी। जब वह कोटकपूरा से फरीदकोट की ओर रवाना हुई तो रास्ते में सेम नाले के पास उसकी सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि सुबह थोड़ी बहुत धुंध भी थी परंतु टक्कर का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।