You are currently viewing पंजाब: चुनावी रंजिश में गर्भवती महिला के पेट में मार डाली नन्ही जान, मारी लातें; लाठियों से भी किया हमला

पंजाब: चुनावी रंजिश में गर्भवती महिला के पेट में मार डाली नन्ही जान, मारी लातें; लाठियों से भी किया हमला

अबोहर: फाजिल्का जिले के गांव कंधवाला हाजर खां में सरपंची चुनावों की रंजिश के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। करीब एक महीना पहले एक परिवार पर हुए हमले में गर्भवती महिला के पेट में लातें मारने और लाठियों से प्रहार करने के कारण, गत रात डिलीवरी के दौरान महिला ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया।

अरनीवाला पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर तीन लोगों के खिलाफ गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला, वीरपाल कौर पत्नी मनप्रीत सिंह, ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार ने पिछले महीने हुए सरपंची चुनावों में एक पक्ष की मदद की थी, जिससे दूसरे पक्ष के लोग उनसे रंजिश रखते थे।

वीरपाल कौर के अनुसार, 25 दिसंबर को जब वह नौ महीने की गर्भवती थी, गांव के ही प्रगट सिंह, बोहडा सिंह (पुत्र बलकार सिंह) और गोरा सिंह (पुत्र बोहड़ सिंह) लाठियां और डंडे लेकर शाम के समय उनके घर में घुस आए। उन्होंने वीरपाल कौर के पिता बलकार सिंह, चाचा जसवंत सिंह और पति मनप्रीत सिंह को पीटना शुरू कर दिया। जब वीरपाल कौर ने अपने परिवार को बचाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उस पर भी हमला किया और उसके पेट में लातें मारीं, जिसके बाद वे फरार हो गए।

हमले के बाद वीरपाल कौर को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि परिवार के अन्य घायल सदस्यों को फाजिल्का अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गत रात्रि वीरपाल कौर की डिलीवरी हुई, जिसमें एक मृत बच्चे का जन्म हुआ।

थाना अरनीवाला पुलिस ने वीरपाल कौर के बयान पर प्रगट सिंह, बोहडा सिंह और गोरा सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सहायक सबइंस्पैक्टर बूटा सिंह ने मृतक बच्चे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

 

punjab-due-to-election-rivalry-a-pregnant-womans-baby-was-killed-in-the-womb