You are currently viewing पंजाब में 14 अप्रैल को सरकारी छुट्टी का ऐलान, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

पंजाब में 14 अप्रैल को सरकारी छुट्टी का ऐलान, लगातार 3 दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर

जालंधर: पंजाब सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 14 अप्रैल (सोमवार) को राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत घोषित किया गया है। जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, 14 अप्रैल को पंजाब के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, सरकारी संस्थान और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

गौरतलब है कि 14 अप्रैल को सोमवार होने के कारण, इससे पहले शनिवार (12 अप्रैल) और रविवार (13 अप्रैल) का अवकाश भी है। इसके चलते राज्य में सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी।

Punjab declares government holiday on April 14