You are currently viewing आज हो सकता है पंजाब के सीएम का एलान, सिद्धू ने ठोकी दावेदारी, अंबिका साेनी ने किया इन्‍कार

आज हो सकता है पंजाब के सीएम का एलान, सिद्धू ने ठोकी दावेदारी, अंबिका साेनी ने किया इन्‍कार

जालंधर। पंजाब कांग्रेस में कलह के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गई है। पंजाब का नया CM कौन होगा, बनेगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है। अंबिका सोनी के सीएम बनने से इंकार करने के बाद अब नवजोत सिद्धू, उनके करीबी सुखजिंदर रंधावा और सुनील जाखड़ सीएम पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे है।

पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री का फैसला आज हाे जाने की संभावना है। अंबिका सोनी का नाम रविवार सुबह से चर्चाओं में सबसे ऊपर आ गया था, लेकिन पारिवारिक सूत्राें के अनुसार ने स्वास्थ्य कारणाें का हवाला देते हुए पद लेने से इंकार कर दिया है। वहींं, शनिवार देर रात एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू का नाम आगे आ रहा है।

माना जाता है कि उनमें कांग्रेस हाईकमान शुरू से ही अगले मुख्यमंत्री की संभावना देख रहा है। ऐसे में किसी और नाम पर सहमति न बनने पर सिद्धू को ही पंजाब सरकार की कमान सौंप दी जा सकती है। नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी ठोक दी है। सिद्धू ने प्रदेश प्रभारी हरीश रावत और पार्टी हाईकमान के सामनेे भी सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है।

Punjab CM may be announced today Sidhu staked claim Ambika Saini denied