You are currently viewing पंजाब और छतीसगढ़ के सीएम का बड़ा ऐलान-लखीमपुर खीरी मामले के मृतकों के परिवारों को देंगे 50-50 लाख

पंजाब और छतीसगढ़ के सीएम का बड़ा ऐलान-लखीमपुर खीरी मामले के मृतकों के परिवारों को देंगे 50-50 लाख

लखीमपुर खीरी (PLN-Punjab Live News) उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए बुधवार को राहुल गांधी, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी लखनऊ गए हैं। इस दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से लखीमपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने घटना की कवरेज के दौरान मारे गए पत्रकार के परिवार को भी 50-50 लाख रुपए देने की बात कही है।

वहीं, छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। दोनों राज्य मारे गए किसानों और पत्रकार के परिवार को कुल 1 करोड़ रुपए की सहायता देंगे। योगी सरकार पहले ही 47-47 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने का ऐलान कर चुकी है। इस मौके पर सीएम चन्नी ने कहा कि यूपी में किसानों के साथ जो हुआ है उसे कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Punjab and Chhattisgarh CM will be given 50-50 lakhs to the families of the dead of Lakhimpur Kheri case