You are currently viewing PSEB ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, देखें

PSEB ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट, देखें

मोहालीः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 10वीं की परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू होकर एक मई तक चलेंगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 23 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षाएं सुबह की पाली में संपन्न होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षा दोपहर की पाली में संपन्न होंगी। एक पेपर के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा। 15 मिनट छात्रों को ओएमआर शीट भरने व पेपर पढ़ने के मिलेंगे। वहीं, दिव्यांग छात्रों को हर घंटे के बाद बीस मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। वहीं, बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से हासिल की जा सकती है।

पंजाब सकूल शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 10 बजे से दोपहर सवा एक बजे तक रहेगा। वहीं, सिलाई-कढ़ाई, प्री वोकेशनल विषय, एनएसक्यूएफ विषय की परीक्षा का समय दो घंटे का रहेगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेटशीट को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। 12वीं कक्षा की परीक्षा दोपहर दो बजे से सवा पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा देते वक्त छात्रों को बोर्ड के निर्धारित नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र के अंदर फोन समेत किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान को ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र के इर्द गिर्द सुरक्षा का पहरा मजबूत किया जाएगा। 

देखें Datesheet-

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari