You are currently viewing PSEB द्वारा विद्यार्थियों को अधूरे फॉर्म सुधारने का आखिरी मौका, इस तारीख तक दिया समय

PSEB द्वारा विद्यार्थियों को अधूरे फॉर्म सुधारने का आखिरी मौका, इस तारीख तक दिया समय

चंडीगढ़: पंजाब में 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्र अपने स्कूलों की वजह से परेशानी में हैं। क्योंकि स्कूलों ने अपने अधूरे रजिस्ट्रेशन फॉर्म पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) को भेज दिए हैं। बोर्ड ने स्कूलों को ऐसे छात्रों के दस्तावेजों में कमियां दूर करने के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया है।

बोर्ड ने फैसला किया है कि अगर स्कूल निर्धारित समय के भीतर दस्तावेजों में कमियों को ठीक नहीं करते हैं तो बोर्ड द्वारा छात्रों के रोल नंबर जारी नहीं किए जाएंगे। साथ ही इसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रधानों की होगी।

दरअसल, पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और संबद्ध स्कूलों को वर्ष 2023-24 की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों का पंजीकरण कराना है। स्कूलों को 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए अन्य राज्यों और बोर्डों से आने वाले छात्रों को पंजीकरण संख्या जारी करने के लिए पंजीकरण जारी रखने के लिए आवेदन करना होगा। लेकिन पता चला है कि कई छात्रों के दस्तावेज अधूरे भेजे गए हैं। ऐसे में छात्रों के रजिस्ट्रेशन नंबर के स्थान पर दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने से त्रुटि हुई है। स्कूल अपनी लॉगइन आईडी पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

पीएसईबी ने अब इस मामले की सारी जिम्मेदारी स्कूलों पर छोड़ दी है। बोर्ड ने कहा है कि स्कूलों के छात्रों का रिकॉर्ड खराब है। वह स्कूल 19 जनवरी तक पीएसईबी अपने दस्तावेज मोहाली स्थित मुख्यालय की पंजीकरण शाखा में जमा करा सकेंगे, ताकि ऐसे छात्रों को समय पर दस्तावेज जारी किए जा सकें।

अगर स्कूल समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो छात्रों को न तो रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा और न ही रोल नंबर। बोर्ड की चारों कक्षाओं में करीब 10 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

PSEB gives last chance to students to correct incomplete forms, time till this date