You are currently viewing PSEB ने 12वीं के विद्यार्थियों को दिया बड़ा झटका, रातों-रात लिया ये फैसला

PSEB ने 12वीं के विद्यार्थियों को दिया बड़ा झटका, रातों-रात लिया ये फैसला

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रातोंरात एक ऐसा फैसला लिया है जिससे 12वीं कक्षा के छात्रों की नींद उड़ गई है। 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो रही हैं, लेकिन इस मौके पर शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है।

दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को अपने परीक्षा पैटर्न में बदलाव करना पड़ा है। इसका कारण यह है कि पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से पास होने वाले छात्रों में से बहुत कम छात्र ऐसे होते हैं जिन्होंने यूपीएससी या पीसीएस के लिए क्वालीफाई किया हो। प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने के लिए शिक्षा बोर्ड ने अगले साल सीबीएसई पैटर्न अपनाने की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक रातोंरात शिक्षा बोर्ड ने इस साल की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव करने का फैसला लिया।

छात्र और उनके अभिभावक काफी चिंतित हैं। वार्षिक परीक्षाओं में केवल एक महीना बचा है और यह पैटर्न लागू कर दिया गया है, जिसके कारण पूरे पंजाब के छात्र पूरी तरह से परेशान हैं। शिक्षक भी इस बात से हैरान हैं कि पूरे साल की तैयारी पुराने पैटर्न से ही कराई गई है।

आपको बता दें कि पीएसईबी का पैटर्न सीबीएसई से काफी अलग है। सीबीएसई पैटर्न बहुत कठिन है जबकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पैटर्न आसान माना जाता है। पंजाब बोर्ड ने अब सीबीएसई जैसे पैटर्न पर प्रश्न पत्र तैयार करना मुश्किल कर दिया है। इसका सीधा असर वार्षिक परीक्षाओं पर पड़ेगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

PSEB gave a big blow to class 12th students, took this decision overnight