चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 8वीं के उन छात्रों को एक और मौका दिया है, जिनकी हाल ही में घोषित परीक्षा के नतीजों में री-अपीयर आई है। बोर्ड प्रबंधन ने फैसला लिया है कि ऐसे सभी छात्रों की री-अपीयर परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी।
PSEB ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह छात्रों के लिए इस परीक्षा को पास करने का आखिरी मौका होगा। बोर्ड के अनुसार, जो छात्र इस री-अपीयर परीक्षा में भी उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे, उनका परिणाम ‘नॉन-प्रमोटेड’ घोषित किया जाएगा। ऐसे छात्रों को दोबारा कक्षा 8वीं में ही पढ़ना होगा और अगले साल फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी।
री-अपीयर परीक्षा के लिए बोर्ड ने दाखिला फीस 1050 रुपये निर्धारित की है। यदि छात्र सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी लेना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
दाखिला फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। छात्र 5 मई तक बिना किसी विलंब शुल्क के फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद, 12 मई तक फॉर्म भरने पर 500 रुपये और 15 मई तक फॉर्म भरने पर 1500 रुपये विलंब शुल्क लगेगा। बोर्ड ने साफ किया है कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र को फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा।
PSEB के मुताबिक, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.pseb.ac.in/) या स्कूल की लॉगिन आईडी पर जाना होगा। वहीं से दाखिला फॉर्म भरकर पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी करनी होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
View this post on Instagram
PSEB: 8th re-appear exam will be held this month