You are currently viewing PRTC बस ड्राइवर ने महिला टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, CCTV में कैद हुई घटना; मामले की जांच में जुटी पुलिस

PRTC बस ड्राइवर ने महिला टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़, CCTV में कैद हुई घटना; मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटियाला: पटियाला में एक पीआरटीसी बस चालक द्वारा महिला टोल कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बनूड़ में स्थित अजीजपुर टोल प्लाजा पर चंडीगढ़ डिपो की बस के ड्राइवर ने एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।

यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि बस चंडीगढ़ से पटियाला जा रही थी। घटना का सीसीटीवी पटियाला पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके आधार पर बनूड़ पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 19 जुलाई दोपहर करीब साढ़े बजे की है। टोल प्लाजा पर काफी देर तक ट्रैफिक रोका गया। इसी बीच उक्त बस के कंडक्टर ने टोल प्लाजा का बैरिकेड हटा दिया और तीन-चार गाड़ियां टोल प्लाजा से गुजर गईं। जिसके बाद जब उक्त बस टोल कटने के बाद रवाना होने लगी तो बस के ड्राइवर ने एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।

हालांकि इस पर टोल पर मौजूद कर्मचारियों ने आपत्ति भी जताई। जिसके बाद उक्त बस चालक उक्त स्थान से बस को लेकर चला गया। थप्पड़ मारने की वजह क्या थी, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पटियाला पुलिस जल्द ही मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

PRTC bus driver slapped a female toll employee