You are currently viewing जालंधर में प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम, यातायात बुरी तरह ठप; एम्बुलेंस सहित जरूरी सेवाओं को छूट

जालंधर में प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम, यातायात बुरी तरह ठप; एम्बुलेंस सहित जरूरी सेवाओं को छूट

जालंधर: जालंधर में शुगर मिल में लगने वाले प्रस्तावित कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) प्लांट के विरोध में आज स्थानीय लोगों और कुछ संगठनों ने मिलकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को भोगपुर मेन बाजार के पास पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और हाईवे पर वाहनों की लगभग 2 किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं। यह प्रदर्शन आदमपुर के विधायक सुखविंदर कोटली की अगुवाई में किया गया।

विरोध जता रहे लोगों ने हाईवे पर दरी बिछाकर धरना दिया और सरकार तथा प्लांट के विरोध में जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सिख संगठनों के सदस्यों ने ‘सतनाम वाहेगुरु’ का जाप करना भी शुरू कर दिया। हालांकि, प्रदर्शनकारियों ने मानवीयता दिखाते हुए जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों, जैसे एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता दिया ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

बता दें कि इस CNG प्लांट के निर्माण को लेकर पहले भी कई बार विवाद खड़ा हो चुका है। पूर्व में भी कांग्रेस विधायक (तब) सुखविंदर सिंह कोटली के साथ मिलकर भोगपुर के निवासियों ने इस प्लांट के खिलाफ कई बार धरना-प्रदर्शन किए थे। उस समय सुखविंदर सिंह कोटली ने तर्क दिया था कि इस प्लांट के लगने से भोगपुर और आसपास के लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर नुकसान हो सकता है। इस मुद्दे के समाधान के लिए पूर्व में सरकारी और अधिकारी स्तर पर कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई संतोषजनक हल नहीं निकल पाया है।

Protesters blocked the highway in Jalandhar traffic came to a standstill