You are currently viewing जालंधर में इमीग्रेशन कंपनी के बाहर जबरदस्त हंगामा, लाखों की ठगी करने वाले ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ प्रदर्शन

जालंधर में इमीग्रेशन कंपनी के बाहर जबरदस्त हंगामा, लाखों की ठगी करने वाले ट्रैवेल एजेंट के खिलाफ प्रदर्शन

जालंधर: जालंधर में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने का खेल पूरे चरम पर है, हजारों परिवार कर्ज में डूबे हैं। कई ट्रैवेल एजेंट आये दिन लोगो को अपना शिकार बना रहे है। अब एक और ताजा मामला सामने आया है। जालंधर की पीपीआर मार्किट स्थित A2Z destination solutions के बाहर जबरदस्त हंगामा हो गया है। यहां 100 से ज्यादा इकट्ठे हुए है जिनका आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने वीजा लगवाने के नाम पर उनसे ठगी की है। लोगों ने यहां प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

लोगों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ लाखों की ठगी हुई है। फिलहाल ट्रैवल एजेंट मौके से फरार है। सूचना मिलते ही थाना 7 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है और ट्रैवल एजेंट की तलाश में जुट गई है।