मोगा: मोगा पुलिस ने देर रात लुधियाना रोड पर स्थित एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस दौरान 11 महिलाओं और 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनमें होटल का मैनेजर भी शामिल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, होटल मालिक परमवीर और सुमित पर देह व्यापार करवाने का आरोप है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला सेल इंचार्ज कुलविंदर कौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। सभी को मौके से ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोगा थाना मुखी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। होटल मालिकों परमवीर और सुमित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
prostitution-racket-busted-in-punjab-19-arrested-including-hotel-manager-during-raid-owner-absconding