जालंधर हाइट्स के AGI फ्लेट्स की पांचवी मंजिल से नीचे गिरा प्रॉपर्टी कारोबारी, 2 सप्ताह पहले ही शिफ्ट हुआ था परिवार, जांच में जुटी पुलिस
जालंधर सिटी के सबसे पॉश इलाके AGI फ्लेट्स (जालंधर हाइट्स) में बेहद दुखद व दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है।
AGI फ्लेट्स के एम ब्लॉक में प्रॉपर्टी और टेंट हाउस कारोबारी रितेश कोहली पांचवी मंजिल से नीचे गिर गया है,
फिलहाल ये साफ नही हो पाया है कि रितेश कोहली ने आत्महत्या की है या ये कोई दुर्घटना हुई है, पुलिस जांच कर रही है कि ये आत्महत्या है या हत्या या कोई एक्सीडेंट।
ये घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है, जब रितेश कोहली नीचे गिरा अब उन की पत्नी सुरुचि कोहली भी घर पर ही थी, कोहली परिवार अभी ही दो तीन सप्ताह पहले ही फ्लैट में शिफ्ट हुआ था।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्लियर होगा कि घटना के वक्त मृतक नशे में था या नहीं। पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि रितेश कोहली काफी दिनो से डिप्रेशन में चल रहा था।