चंडीगढ़: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह की नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान हो गया है। पार्टी का नाम “अकाली दल वारिस पंजाब दे” रखा गया है। इस ऐलान की घोषणा मंगलवार को मुक्तसर साहिब में माघी मेले के अवसर पर की गई। अमृतपाल सिंह स्वयं पार्टी के अध्यक्ष बनेंगे और पार्टी संचालन हेतु एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।
सिख समुदाय के लिए धार्मिक दृष्टि से माघी पर्व और माघी मेला अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इसी अवसर पर पंथक पार्टियाँ अपने-अपने एजेंडा को जनता के सामने प्रस्तुत करती हैं। इस मेले में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहते हैं, जिससे ऐलान के प्रभाव में और वृद्धि हुई। अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगियों ने पार्टी के ऐलान के उपलक्ष्य में “पंथ बचाओ, पंजाब बचाओ” रैली का आयोजन किया, जिसमें समर्थकों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
View this post on Instagram
pro-khalistan-mp-amritpal-singhs-new-party-announced-named-akali-dal-waris-punjab