You are currently viewing लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदी भिड़े, गिलास माकर एक का सिर फोड़ा, लगे टांके; जानें किस बात को लेकर हुआ विवाद

लुधियाना सेंट्रल जेल में कैदी भिड़े, गिलास माकर एक का सिर फोड़ा, लगे टांके; जानें किस बात को लेकर हुआ विवाद

लुधियाना: लुधियाना की सेंट्रल जेल में बीती रात कैदियों के बीच आपसी झगड़ा हो गया, जिसके चलते एक विचाराधीन कैदी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जेल में दोपहर के समय भी कैदियों के दो गुटों में मामूली झड़प हुई थी।

घटना देर रात उस समय हुई जब कैदी अपनी बैरकों में सोने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि दो कैदियों ने एक अन्य विचाराधीन कैदी को अपने पैरों के पास सोने के लिए कहा। जब उस कैदी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो गुस्साए दोनों कैदियों ने उसके सिर पर एक गिलास दे मारा। जेल नियमों के अनुसार, बैरक में गिलास ले जाना प्रतिबंधित है, जिससे यह सवाल उठता है कि गिलास वहां तक कैसे पहुंचा। सिर पर गिलास लगने से हवालाती गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे टांके लगाने पड़े।

घायल हवालाती कमलजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले लगभग दो महीने से जेल में बंद है। बीती रात जब वह अपनी बैरक में सोने गया, तो उसकी विरोधी पार्टी के दो युवक पहले से ही वहां मौजूद थे। उन्होंने उसे अपने पैरों की तरफ सोने के लिए कहा, जिसे उसने मना कर दिया। इसी बात पर उन दोनों युवकों ने तैश में आकर उसके सिर पर गिलास मार दिया। खून से लथपथ हालत में उसे पहले जेल के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। कमलजीत सिंह डकैती के एक मामले में जेल में बंद है।

कमलजीत सिंह को अस्पताल लेकर आए पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह मामला उनके उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और स्थानीय थाना पुलिस को भी इस घटना की सूचना दे दी जाएगी। जेल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है।

prisoners-clashed-in-ludhiana-central-jail-one-broke-his-head