You are currently viewing आम इंसान से जल्द शादी करेंगी राजकुमारी माको, छोड़ना होगा शाही परिवार का दर्जा

आम इंसान से जल्द शादी करेंगी राजकुमारी माको, छोड़ना होगा शाही परिवार का दर्जा

टोक्यो: जापान की राजकुमारी माको तीन पूर्व एक आम इंसान केई कोमुरो से हुई सगाई के बाद एक मामूली रस्म के साथ मंगलवार को उनसे शादी कर लेंगी। वे 30 वर्षीय जापान के कानून की पढ़ाई किए कोमुरो के साथ शादी करते ही राजकुमारी नहीं रहेंगी और न्यूयॉर्क में सिर्फ एक सामान्य नागरिक रह जाएंगी। उन्हें शाही परिवार के कानूनों के मुताबिक राजशाही दर्जा छोड़ना होगा।

मंगलवार को होने वाली शादी में वे कागजी कार्रवाई के बाद पत्रकारों से भी मिलेंगी। जापान में उनकी शादी शाही तौर-तरीकों से नहीं हो सकेगी इसलिए यह बेहद ही सामान्य ढंग से आयोजित होगी। माको ने अपनी मर्जी से आम आदमी से शादी रचाने के लिए परिवार छोड़ने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले सामान्य 13 लाख डॉलर के भुगतान को भी ठुकरा दिया है।

बता दें कि उनकी सगाई के बाद शादी में विलंब माको की सास के पैसे से जुड़े एक घोटाले की वजह से हुआ। शाही परिवार इस मामले को अपने लिए एक शर्मिंदगी की तरह मानता है। माको और केई कोमुरो के बीच प्रेम उस वक्त पनपा जब 2017 में वे दोनों कॉलेज में पढ़ते थे।

Princess Mako will soon marry a common man, will have to leave the status of royal family