You are currently viewing शराब के साथ धरा गया प्रधानमंत्री का बेटा, ऊपर से पड़ा दबाव तो तत्काल हुई रिहाई

शराब के साथ धरा गया प्रधानमंत्री का बेटा, ऊपर से पड़ा दबाव तो तत्काल हुई रिहाई

नई दिल्ली: सत्ता का दुरुपयोग केवल भारत में ही नहीं होता, पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इससे ग्रसित है। पाकिस्तान में सत्ता के दुरुपयोग का ताजा-तरीन मामला सामने आया है। यह मामला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़ा है। पुलिस ने इमरान खान के सौतेले बेटे मूसा मनेका और उनके दो दोस्तों पर अवैध शराब रखने का मामला दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि मूसा और उनके दोस्त उसकी हिरासत में थे तभी ऊपर से फोन आ गया और ‘शीर्ष अधिकारियों’ के कहने पर उन्हें छोड़ना पड़ा।

बुशरा बीबी की पहली शादी से हुए बेटे हैं मूसा
मूसा इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की पहली शादी से हुए बेटे हैं। रिपोर्टों के मुताबिक सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम के पास मूसा और उनके दो दोस्तों की कार से शराब बरामद हुई, इसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि बुशरा बीबी के बेटे सहित तीन युवकों को कुछ औपचारिकताएं पूरी कराने के बाद शीर्ष अधिकारियों के आदेश पर सोमवार को ही रिहा कर दिया गया।

Prime Minister’s son caught with liquor, pressure from above, then released immediately