नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने “पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना” शुरू करते हुए दिल्ली के पुजारियों और गुरुद्वारे में ग्रंथियां की देखभाल करने वालों के लिए हर महीने ₹18,000 सम्मान राशि देने की घोषणा की।
केजरीवाल ने कहा, बिहार सरकार ने मेरी की गई हर घोषणा को रोकने की कोशिश की है। अगर इसे भी रोकने की कोशिश की तो उन्हें बहुत पाप मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि 31 दिसंबर को वे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां के पुजारियों का पंजीकरण शुरू करेंगे।
इस योजना के तहत केजरीवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि यह उन लोगों के लिए है, जो समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं लेकिन अब तक उनकी तरफ पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “चाहे खुशी का मौका हो या गम का, पुजारी हमारे साथ हमेशा खड़ा होता है। उन्होंने हमारी परंपराओं को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है, लेकिन अपनी ही परिवार की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। हमने भी उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया।”
केजरीवाल ने यह भी बताया कि यह राशि वेतन नहीं बल्कि सम्मान के रूप में दी जाएगी। “लगभग ₹18,000 हर महीने पुजारियों और ग्रंथियों को दिए जाएंगे। इसका पंजीकरण कल से ही शुरू हो जाएगा, जिसे मैं अपनी मौजूदगी में कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी के पास जाकर करूंगा। चुनाव के बाद हमारी सरकार आते ही यह योजना लागू हो जाएगी।
View this post on Instagram
priests-and-granthis-will-get-18-thousand-rupees-every-month-registration-will-start-from-this-day