लुधियाना: लुधियाना के चीमा चौक के पास स्थित घोड़ा छाप कॉलोनी में मंगलवार रात एक गंभीर घटना घटी, जब कुछ युवकों ने एक पुलिस होमगार्ड और उसके परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। यह कॉलोनी पहले भी चिट्टा बिकने के लिए मशहूर रही है और पुलिस ने यहां कई बार रेड की है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है।
घटना की जानकारी देते हुए, होमगार्ड साजन कुमार ने बताया कि वह लुधियाना की सेंट्रल जेल में तैनात हैं और डॉ. अंबेडकर नगर (घोड़ा छाप कॉलोनी) में तीसरी मंजिल पर रहते हैं। सोमवार रात करीब 8 बजे जब वह बाजार से सामान लेकर घर लौटे और सीढ़ियों पर चढ़े, तो उन्होंने देखा कि इलाके के कुछ युवक नशा कर रहे थे। जब उन्होंने उन युवकों को नशा करने से रोका, तो युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया।
हमले में साजन कुमार, उनके बेटे सागर, और छोटे भाई की पत्नी मंजीत बुरी तरह घायल हो गए। साजन कुमार ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। इस घटना की शिकायत थाना मोती नगर में दर्ज करवा दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। घोड़ा छाप कॉलोनी में बढ़ती घटनाओं को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं और इस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Preventing drug abuse in Ludhiana proved costly, Home Guard’s family attacked with sharp weapons; 3 members badly injured