नई दिल्ली: इक्वाडोर के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियो की बुधवार शाम (9 अगस्त) को राजधानी क्विटो सिटी में एक रैली के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया ने आंतरिक मंत्री जुआन ज़पाटा के हवाले से यह जानकारी दी। विलाविसेंशियो की कैंपेन टीम के एक सदस्य ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब वह अपनी कार में बैठने वाले थे तो एक व्यक्ति आगे आया और उनके सिर में गोली मार दी।
देखें VIDEO-
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कथित तौर पर विलाविकेंसियो को अपने गार्डों से घिरा हुआ अपनी कार की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है और जैसे ही वह कार के अंदर बैठते हैं तभी गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती है।
बता दें 59 वर्षीय पत्रकार विलाविसेंशियो 20 अगस्त को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में आठ उम्मीदवारों में से एक थे। वर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘ मैं आपको आश्वासन देता हूं कि यह अपराध बख्शा नहीं जाएगा।’
लासो ने कहा कि संगठित अपराध बहुत आगे बढ़ गया है, लेकिन कानून भारी पड़ेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों को एक तत्काल बैठक के लिए बुलाया है। बता दें पिछले महीने, लासो ने संगठित अपराध से जुड़ी कई हत्याओं के बाद तीन प्रांतों में आपातकाल और रात के कर्फ्यू की घोषणा की थी।
View this post on Instagram
Presidential candidate shot dead killed while sitting in car after rally – watch VIDEO