चंडीगढ़: खडूर साहिब से सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर लगाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) की अवधि को एक साल और बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अगर 22 अप्रैल से पहले तीसरी बार इसकी अवधि बढ़ाई जाती है तो परिवार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।
अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने इस संभावित कदम पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि देश में सिखों के लिए अलग कानून चल रहा है। उन्होंने एनएसए बढ़ाए जाने को लोकतंत्र और खडूर साहिब के मतदाताओं के साथ विश्वासघात बताया। उनका तर्क है कि अमृतपाल के जेल में होने के बावजूद राज्य में अपराध और हिंसा की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जो सरकार के माहौल खराब होने के तर्क को गलत साबित करती हैं।
परिवार का आरोप है कि उन्हें एनएसए बढ़ाए जाने की जानकारी नहीं दी गई है और न ही इस संबंध में उन्हें कोई आधिकारिक सूचना मिली है। तरसेम सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि अमृतपाल को रिहा किया जाए, क्योंकि उनकी “दुकानदारी” (अवैध कारोबार) चलती रहेगी, जो उनकी रिहाई से बंद हो जाएगा।
वरिष्ठ वकील आरएस बैंस ने भी एनएसए को तीसरी बार बढ़ाए जाने की तैयारी को सरकार की विफलता करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अमृतपाल पर दर्ज एफआईआर में ट्रायल चलाए। एडवोकेट बैंस, जिन्होंने पहले भी अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगाए जाने को लेकर कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं, ने संकेत दिया है कि वे इस निर्णय को एक बार फिर हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
View this post on Instagram
Preparations underway to extend NSA period on MP Amritpal