You are currently viewing अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर, इस अभिनेत्री को मिली खास जिम्मेदारी

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर, इस अभिनेत्री को मिली खास जिम्मेदारी

अयोध्या: राम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को लेकर पूरे देश में चर्चा चल रही है। नेता से लेकर अभिनेता और आम आदमी तक 22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस क्रम में अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी खास जिम्मेदारी दी गई है। उद्घाटन से पहले हेमा मालिनी अयोध्या में रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।

इस बात की जानकारी खुद हेमा मालिनी ने वीडियो में दी है। हेमा मालिनी ने कहा कि वह राम मंदिर के उद्घाटन से पहले 17 जनवरी को शाम 7 बजे रामायण पर आधारित नृत्य करने के लिए तैयार हैं।

सुपरस्टार हीरोइन हेमा मालिनी ने वीडियो में कहा, ‘मैं पहली बार अयोध्या जा रही हूं। राम मंदिर के उद्घाटन और प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मैं 14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में रहूंगा। इस मौके पर पद्म विभूषण तुलसीपीठाधीश्वर जगत गुरु रामनंद स्वामी रामभद्राचार्य की जयंती भी मनाई जाएगी।

इसी क्रम में रामलला के मंदिर के उद्घाटन से पहले 17 जनवरी को शाम 7 बजे अयोध्या धाम में रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। इसके लिए हम सभी जल्द ही अयोध्या में मिलेंगे।’

हेमा मालिनी भगवान राम की बहुत बड़ी भक्त हैं और धार्मिक नृत्य-नाटक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं। हेमा मालिनी भी भगवान राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Responsibilities for inauguration of Ayodhya Ram temple in full swing, this actress got special responsibility