You are currently viewing पंजाब में दूर होगी बिजली की समस्या, कमी को पूरा करने के लिए PSPCL ने उठाया ये कदम

पंजाब में दूर होगी बिजली की समस्या, कमी को पूरा करने के लिए PSPCL ने उठाया ये कदम

जालंधर: पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने गुजरात के मुंद्रा स्थित टाटा पावर के आयातित कोयला आधारित बिजली संयंत्र से 12 से 19 अक्टूबर तक एक सप्ताह के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने पर सहमति जताई है। गुजरात ने भी टाटा मुंद्रा से चार सप्ताह की अवधि के लिए 1800 मेगावाट 4.50 रुपये प्रति युनिट में खरीदने पर भी सहमति व्यक्त की है।

राज्य में पिछले एक सप्ताह से रोजाना करीब एक हजार मेगावाट बिजली की कमी हो रही है। पीएसपीसीएल के अधिकारियों का दावा है कि पंजाब में बिजली की कमी को देखते हुए यह केवल एक मध्यस्थ व्यवस्था है। पीएसपीसीएल को उम्मीद है कि पर्याप्त संख्या में कोयला रेक की आपूर्ति से अगले सप्ताह बिजली की स्थिति में सुधार होगा।

Power problem will be solved in Punjab, PSPCL took this step to meet the shortage