You are currently viewing लुधियाना में गरीबी बनी अभिशाप, सात साल से कोमा में पड़े भाई और मां को दिया जहर, फिर खुद खाकर दे दी जान

लुधियाना में गरीबी बनी अभिशाप, सात साल से कोमा में पड़े भाई और मां को दिया जहर, फिर खुद खाकर दे दी जान

लुधियाना: गरीबी के कारण पंजाब में एक पूरा परिवार खत्म हो गया। जगरांव के गांव सोढ़ीवाल निवासी एक युवती ने पहले अपने कोमा में पड़े भाई और मां को खाने में जहर दे दिया। इसके बाद उसी जहरीले खाने को खुद खाकर आत्महत्या कर ली।

मां और भाई की हत्या करने वाली बेटी ने शनिवार सुबह जगरांव के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। थाना सिंधवा वेट पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सिंधवा वेट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मृत्कों की पहचान जसवीर कौर (58), उसका बेटा गुरप्रीत सिंह (37) और बेटी मंदीप कौर (27) निवासी गांव सोढ़ीवाल के रूप मे हुई है।

Poverty became a curse in Ludhiana, poison given to brother and mother in coma for seven years, then died by eating himself