You are currently viewing जालंधर में लगातार हो रही बारिश के कारण मुर्गी फार्म की बिल्डिंग गिरी, 5000 हजार मुर्गियों की मौत

जालंधर में लगातार हो रही बारिश के कारण मुर्गी फार्म की बिल्डिंग गिरी, 5000 हजार मुर्गियों की मौत

जालंधर: जालंधर में लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां गांव नुस्सी में मुर्गी फार्म की बिल्डिंग गिरने से पांच हजार मुर्गियों की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस और आसपाल के लोग इक्ट्ठा होकर राहत कार्य में जुट गए लेकिन तब तक 5000 मुर्गियों की मौत हो चुकी थी। कुछ मुर्गियां अभी की बिल्डिंग के नीचे दबी हुई है जिन्हें निकालने का काम जारी है।

वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मुर्गी फार्म की बिल्डिंग काफी जर्जर थी और लगातार हो रही बारिस के कारण आखिरकार बिल्डिंग गिर गई। मुर्गी फार्म के मालिक सरबजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे के कारण उन्हें 45 लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है।

\

 

Poultry farm building collapses due to incessant rains in Jalandhar, 5000 thousand chickens die