जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल में ‘मेडिटेशन’ विषय पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने कईं विद्यार्थियों को आकर्षित किया। विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर इस मनोरम विषय पर रंगीन मार्कर,पेंट,ब्रश तथा शिल्प सामग्री द्वारा पोस्टरों पर अपने विचारों को जीवंत रूप दिया।
स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने अद्वितीय और विचारशील तरीकों से इस विषय का पता लगाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा बधाई दी।
View this post on Instagram
NIA raids house of Akali leader and former sarpanch in Jalandhar at 3 am, raids in Moga as well
Poster making program organized at Swami Mohan Dass Model School