You are currently viewing Swami Mohan Dass Model School में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए पोर्टफोलियो गतिविधि का आयोजन

Swami Mohan Dass Model School में नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए पोर्टफोलियो गतिविधि का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): स्वामी मोहनदास मॉडल स्कूल में हैप्पी ह्यूज़ के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों के लिए पोर्टफोलियो गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी फोटो लगाकर अपनी रूचियों के बारे में बखूबी ढंग से अपना परिचय दिया। इनमें उनकी उपलब्धियों और आत्मशक्तियों पर रोशनी डाली गई। इस गतिविधि ने छात्रों के बीच आत्मजागरूकता और सीखने के प्रति उनका रुझान, के लिए उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती जतिंदर कौर मान ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें उनकी पहल के लिए बधाई दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Portfolio activity organized for the young students of Swami Mohan Dass Model School