जालंधर: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिन्दर भगत ने कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हो चुकी है। कोई परिवार भूखा ना सोए इसलिए केंद्र सरकार ने ही गरीब परिवारों के लिए ये स्कीम अनाउंस की थी, क्योंकि लाॅकडाउन के चलते लोग बाहर आ-जा नहीं पा रहे हैं, इसलिए इनके खाने का इंतजाम किया गया है।
पंजाब सरकार इस राशन को लाभार्थियों को तुरंत बांटे क्योंकि जो परिवार भूखे रह रहे हैं ,उनको राहत मिल पाए। इस योजना के तहत नीले कार्ड धारक और बीपीएल कार्ड धारक लाभ ले सकेंगे। इस योजना में पंजाब के 35 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा, जिसमें 1 करोड़ 42 लाख पंजाब वासियों को लाभ मिलेगा।
इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को स्मार्टकार्ड योजना के अधीन गेहूं और दाल मुफ्त बांटी जाएगी। एक परिवार में अगर चार मेंबर हैं तो 20 किलोग्राम गेहूं एक महीने के लिए दिया जाएगा। परिवार को एक महीने की एक किलो दाल भी दी जाएगी। इस तरह इस परिवार को 3 महीने की 60 किलो गेहूं और 3 किलो दाल मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य के जरूरतमंद लोगों को काफी लाभ मिलेगा।